logo

बिजली संविदा कर्मियों ने सुरक्षा उपकरणों की मांग की, अवर अभियंता को सौंपा ज्ञापन

गांडा। बिजली संविदा कर्मियों ने खोरहंसा उपकेंद्र के अवर अभियंता को ज्ञापन देकर सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने की मांग की है।

  बिजली संविदा कर्मियों ने खोरहसा उपकेंद्र में अनुरक्षण कार्य करने के लिए सुरक्षा उपकरण ना उपलब्ध होने के कारण बरसात के समय में काफी परेशानियों का सामना पड़ रहा था जिसकी वजह से लाइनों को अधिक समय तक ब्रेकडाउन में रहती है।

अवर अभियंता को दिये ज्ञापन में संविदा कर्मियों ने कहा कि, ‘संविदा कर्मियों को बरसात में कार्य करते समय भीगने और कोरोना महामारी से बचने के लिए दस्ताना, मास्क, रेनकोट, सैनिटाइजर, सीढ़ी, सेफ्टी बेल्ट आदि उपकरणों की मांग अवर अभियंता से की। 

संविदा कर्मी लाल मोहम्मद, आनंद दुबे, बसंत तिवारी, राकेश मौर्या, अनूप श्रीवास्तव, राज कुमार तिवारी, राजेश पांडे, आशीष श्रीवास्तव और शुभम उपस्थित रहे।

144
14658 views