logo

वाराणसी : प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट नमो घाट बनकर तैयार, जल्द कर सकते हैं PM उद्घाटन वाराणसी। प्रधानमंत्री के सं

वाराणसी : प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट नमो घाट बनकर तैयार, जल्द कर सकते हैं PM उद्घाटन

वाराणसी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अंतर्स्तराष्ट्रीय स्तर का पर्यटन स्थल बन कर तैयार हो गया है। प्राचीनता को संजोए हुए आधुनिकता के साथ तालमेल मिलाकर चलती काशी के घाटों की शृंखला में एक और पक्का घाट नमो (खिड़किया) घाट जुड़ गया है। घाट की बनावट और अंतरराष्ट्रीय सुविधा के साथ नमस्ते करता हुआ स्कल्पचर पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। अब इसे नमो घाट भी कहा जाने लगा है।

139
21081 views