logo

बागपत में अप्रैन्टिसशिप रोजगार मेले का किया आयोजन बागपत मुख्य सचिव, सूक्ष्म लघु एवं प्रोत्साहन सचिव व्यवसायिक शि

बागपत में अप्रैन्टिसशिप रोजगार मेले का किया आयोजन


बागपत

मुख्य सचिव, सूक्ष्म लघु एवं प्रोत्साहन सचिव व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास के संयुक्त निर्देशों के क्रम में उप्र के समस्त जनपदों में अप्रैन्टिस मेले का आयोजन किया गया जनपद बागपत के नोडल राजकीय आई०टी०आई० खेकडा में आज दिनांक 21 अप्रैल 2022 को अप्रैन्टिसशिप मेले का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में बागपत के मा० विधायक योगेश धामा जी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर मेले का शुभारम्भ किया। मुख्य विकास अधिकारी रनजीत सिंह,अपर निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय लखनऊ श्री मानपाल सिंह, संयुक्त निदेशक (प्रशिशि) मेरठ मण्डल मेरठ श्री सुशील कुमार, जिला रोजगार सहायता अधिकारी एवं सहायक उपायुक्त जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केन्द्र भी मेले में उपस्थित रहे।

श्री नीरज कुमार राजकीय आई०टी०आई० के प्रधानाचार्य ने बताया कि अप्रैन्टिसशिप मेले में लगभग 300 अभ्यार्थियों व 18 विभागों व अभिष्ठानों ने प्रतिभाग कर 75 अभ्यार्थियों को अपने यहा अप्रैन्टिसशिप हेतु योजित किया तथा दी बागपत कॉपरेटिव शुगर मील लिए ने 20 सबसे अधिक अप्रैन्टिसशिप अपने यहा योजित किये। कार्यक्रम का संचालन श्री देवेन्द्र शर्मा कार्यदेशक श्री राकेश कुमार शर्मा, अप्रैन्टिसशिप प्रभारी मोठ हनीफ सैफी श्री राजेश कुमार अनुदेशक सु० मैमुद्दीन अंसारी, पंकज गोयल एवं० उ०प्र० कौशल विकास मिशन के एम०आई०एस० मैनेजर शुभम शर्मा व कन्हैया लाल मौजूद रहे।

1
14635 views