logo

सिरौली में लोक न्याय संस्थान के पदाधिकारियों ने चाइना के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका

सिरौली (बरेली)। नगर पंचायत सिरौली में लोक न्याय संस्थान के पदाधिकारियों ने चीन द्वारा बीस से अधिक भारतीय  सैनिकों को शहीद करने के पुरजोर विरोध में चाइना के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन किया गया।

इस अवसर पर लोक न्याय संस्थान के ज़िला उपाध्यक्ष शावेज़ अली, तहसील अध्यक्ष एवं पत्रकार आरिफ खान ‘नियाजी’, नगर अध्यक्ष गुलरेज अली खान, वार्ड अध्यक्ष शायर मिर्जा सलीम खान   और सभी साथी उपस्थित रहे। लोक न्याय संस्थान ने  समस्त देशवासियों से अपील की है कि चाइना के सामान का बहिष्कार करके शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें।

150
14737 views