131वी अम्बेडकर जयंती मनाई श्रीमाधोपुर ब्लॉक स्थर पर डॉ अम्बेडकर की 131वी जयंती बड़े धूम धाम से मनाई गई समारोह के मु
131वी अम्बेडकर जयंती मनाई श्रीमाधोपुर ब्लॉक स्थर पर डॉ अम्बेडकर की 131वी जयंती बड़े धूम धाम से मनाई गई समारोह के मुख्य अतिथि बालेन्द सिंह शेखावत पूर्व पी सी सी सचिव कांग्रेस व अध्यक्षता डॉ हंसराज चौहान सचिव रूंगटा संघ जिला परिषद सदस्य पार्षद गंन्नो ने की समाहरो के पूर्व विभिन्न संगठनों व जन समुदाय द्वारा मोटर साइकिल वाहनों से बाजार के विभिन्न मार्गो से रैली निकाल कर समता मुल्क समाज के निर्माण व भाई चारे का सन्देश दिया रैली मै आये सभी सहभागिताओ को ठंडा सरबत पिलाया अतिथियों ने अपने उधभोदन मै कहा की डॉ अम्बेडकर के बताये रास्ते पर चलकर गरीब का कल्याण करना चाहिए और बालिका शिक्षा के साथ सभी को पढ़ाई के लिए प्रेरित करना चाहिए