डॉ अम्बेडकर जयंती उपलक्ष मै रक्तदान शिविर ---------------------------------------------------------- श्रीमाधोपुर के पा
डॉ अम्बेडकर जयंती उपलक्ष मै रक्तदान शिविर----------------------------------------------------------श्रीमाधोपुर के पास ग्राम प्रथिपुरा मै प्रथम बार डॉ अम्बेडकर विचार मंच के कार्य कर्ताओ व ग्रामवासियो के सहयोग से 80लोगो ने रक्तदान कर बाबा साहब अम्बेडकर को याद किया सम्हारो से पहले डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर स्थानीय सरपंच विक्रम सिंह शेखावत जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सुख वीर सिंह बौद्ध माल्यार्पण किया जिसमे ग्राम के रामदेव काला सागर सैनी पिंटू सैनी बंशीधर काला दिनेश सिंह विशाल सिंह एड गोविन्द नारायण तंवर कन्हैया लाल सार्दुल वेद प्रकाश बरौलिया गणप त चंदौलिया पापु ड्राइवर नरेंद्र. वरुण. सुनील अरुण फौजी रत्न लाल. पंकज. दीपक. प्रमोद बृजेश विशाल विक्रम सुभाष आदि गंणमान्य उपस्थित रहे रक्तदान टीम का माला पहना कर स्वागत कियाAd. SUKH vir singh baudhAIMA 13683
🌹🌹🌹🌹🌹