पूर्व मंत्री डॉ. लुईस मरांडी के प्रयास से दुमका को दो नयी ट्रेनों की सौगात
दुमका। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दुमका को दो नई ट्रेनों की सौगात दी है। पहली ट्रेन राँची व दूसरी हावड़ा के लिए है। वर्षों से लंबित इस बेहद जरूरी मांग को पूरा करने पर पूर्व मंत्री श्रीमती लुईस मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं विशेषकर रेल मंत्री पीयूष गोयल का हृदय से आभार व्यक्त किया। पूर्व मंत्री डॉ. लुईस मरांडी ने बताया कि, ‘ट्रेनों के परिचालन से पूरे दुमका को बेहद लाभ मिलेगा। राँची-बैद्यनाथ धाम इंटरसिटी एक्सप्रेस का दुमका तक विस्तार किया गया है और हावड़ा-रामपुरहाट मयूराक्षी फ़ास्ट पैसेंजर का भी दुमका तक विस्तार किया गया है। मयूराक्षी फ़ास्ट पैसेंजर को भी एक्सप्रेस में परिवर्तित किया जायेगा।’