एसडीएम ने सीज कीं खड्डा में संचालित तीन आरा मशीनें
कुशीनगर। खड्डा में संचालित आरा मशीन लकड़ियों के चीरने व सुविधाजनक लकड़ी को रूपरेखा देने वाले संचालित आरा मशीनों को गुरुवार अपराह्न लगभग एक बजे के आसपास एसडीएम खड्डा रेंजर खड्डा ने सीज कर दिया। जब आरा मशीन मालिकों से इस संबंध में जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि लाइसेंस व आरा मशीन से संबंधित सारे दस्तावेज मौजूद थे। इसके बावजूद अचानक खड्डा में संचालित दोनों आरा मशीन व एक मठिया की आरा मशीन सीज कर दी गयी।’ दूसरी ओर सूत्रों से जानकारी मिली है कि आरा मशीनों पर कुछ अवैध लकड़ियां भी रखी गयी थीं। इस कारण आरा मशीनों को सील किया गया है।’
खड्डा सीज आरा मशीनों के बारे में इस प्रतिनिधि द्वारा एस डी एम खड्डा से दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की गयी तो उनका मोबाइल कवरेज क्षेत्र से बाहर बता रहा था। उसके उपरांत रेंजर खड्डा से दूरभाष पर संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि, ‘उक्त आरा मशीनों पर प्रतिबंधित लकड़ियां पायी गयी हैं और आरा मशीन मालिकों ने स्टाक रजिस्टर नहीं दिखाया है, उसके उपरांत इन मशीनों को सीज किया गया है।’