logo

पूर्व मंत्री डॉ. लुईस मरांडी ने केंद्र की उपलब्धियां गिनायीं, किया पत्रक का वितरण

दुमका। पूर्व मंत्री डॉ. लुईस मरांडी ने आज नगर में केंद्र में मोदी सरकार की दूसरी पारी के सफलतम एक वर्ष पूरा होने एवं इस एक वर्ष में केंद्र सरकार द्वारा किये गये ऐतिहासिक निर्णयों  एवं कार्यों के विषय में नरेंद्र मोदी  के द्वारा हस्ताक्षरित पत्रक का वितरण किया तथा नागरिकों को केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनायीं।

इस दौरान पूर्व मंत्री डॉक्टर लुईस मरांडी के साथ में भाजपा के ज़िला अध्यक्ष निवास मंडल, विनोद शर्मा, ओम केशरी, अजय वर्मा, मृणाल मिश्र, अमित रक्षित, कुणाल झा, सुमित पटवारी, रमेश सिंघानिया, रवि सहित कार्यकर्ता साथ रहे। सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग  का पालन किया गया। ज्ञातव्य है कि दुमका विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी 286 मतदान केंद्र क्षेत्र में आज पत्रक वितरण का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

144
14728 views