logo

राजपूत समाज ने निकाला मोन जुलूस कोटा । पूर्व विधायक भवानीसिंह राजावत की गिरफ्तारी का मोन जुलूस निकाल किया विरोध ।

राजपूत समाज ने निकाला मोन जुलूस

कोटा । पूर्व विधायक भवानीसिंह राजावत की गिरफ्तारी का मोन जुलूस निकाल किया विरोध ।

बड़ी संख्या मे महिला पुरुषों ने निकाली सर्किट हाउस से कलेक्ट्रेट तक मौन रैली

समाज ने एक स्वर में कहा की किसी भी समाज से हमारा बेर नही है गलत तरीके से जो धाराएं जोड़ी गई निष्पक्ष जांच कर उन्हे हटाया जाए

अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने में मुख्य रूप से शिवराज सिंह राठौड़, भंवर सिंह घाटी , हिम्मत सिंह हाड़ा , अर्जुन सिंह गौड़, मनजीत सिह नाथावत , युधिष्टर सिंह , सत्यभान सिंह दद्दू, तख्त सिंह , उपेंद्र सिह , नवरतन राजावत , नीना सिह छापोल , विजय हाड़ा पदमपुरा, शंभू कानावत, प्रेम सोलंकी, जितेंद्र पंवार समेत बड़ी संख्या में महिला पुरुष रहे मौजूद ।

0
14723 views