यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चाइना के राष्ट्रपति का पुतला जलाया
कुशीनगर। चाइना द्वारा लद्दाख बॉर्डर पर भारत के साथ विश्वासघात करके हिंसक झड़प को अंजाम देकर भारतीय सेना के कमांडिंग आफिसर समेत 20 जवानों को शहीद किये जाने से पूरे देश में उबाल है। यूथ कांग्रेस कुशीनगर के कार्यकर्ताओं ने आज चाइना के प्रति अपना आक्रोश जाहिर करते हुए प्रदर्शन किया।
यूथ कांग्रेस कुशीनगर के कार्यकर्ताओं ने चाइना के इस दुस्साहस पर चाइना के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया। इसी के साथ ही यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा तख्तियां लेकर चाइना के सामान का बहिष्कार करने के नारों के साथ मुर्दाबाद का नारा लगाया गया ।पडरौना नगर में विधानसभा सहसंयोजक सुनील यादव के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहम्मद जहीरुद्दीन, जिला महासचिव आर्यन बाबू वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ऋषिकेश मिश्र, अल्ताफ हुसैन, चंदन कुमार, मनोज बजाज, दिवाकर आदि ने पुतला दहन करके विरोध दर्ज किया।