logo

पटना के बेउर थाना क्षेत्र के निवासी नारकीय स्थिति झेलने को मजबूर

पटना। बेउर थाना के अंतर्गत श्रीकृष्ण विहार कॉलोनी में बारिश के समय अक्सर जल जमाव की शिकायत रहती है, जिससे यहां के स्थानीय लोगो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बारिश होने पर तो स्थिति कितनी बदतर हो जाती होगी, यह सड़क देखकर कोई भी समझ सकता है। सड़क खराब होने से गाड़ियों की रफ्तार तो कम हो ही जाती है, साथ ही दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है। 

बारिश के समय सड़क पर काफी कीचड़ हो जाता है और इस फिसलन में हर दिन बाइक सवार गिरते रहते हैं। पानी टंकी के पास से जहां सड़क मुड़ती है, उस मोड़ पर कई गड्ढे हैं ।बेउर जेल के सामने भी सड़क पर कई गड्ढे हैं। जेल के पास एक मेनहोल भी दिनों से खुला पड़ा है। कई बार लोग इस मेन होल की वजह से दुर्घटना के शिकार हुए हैं। स्थानीय निवासी अनिलसुलभ बताते हैं कि क्षतिग्रस्त सड़क की वजह से सभी तरह के लोग परेशान हैं। हर दिन लोगों को सड़क की बदतर स्थिति से सामना करना पड़ता है। निगम को काफी टैक्स इस इलाके से जाता है फिर भी सड़क व जल निकासी को लेकर अनदेखी समझ से परे है। यह सड़क नगर निगम की है। इस बारे में नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि  कुछ स्कीम स्वीकृत हो चुकी हैं। कुछेक की योजना गई हुई हैं। बरसात में समय है। काम हो जायेगा, लेकिन सच यह है कि बेउर वाले हर साल यह बयानबाजी सुनते हैं।

सभी क्षेत्रों में त्वरित ढंग से समुचित दवा व पाउडर इत्यादि के छिड़काव नहीं नहीं होने से जगह-जगह जमा काला व कचरायुक्त पानी से उठती भयावह दुर्गंध जंजाल बन रही है। वहीं स्लम एरिया समेत कई क्षेत्रों में लोगों को बुखार,डायरिया व डेंगू होने की घटनाओं से महामारी का भी खतरा मंडराने लगा है।

कोरोना के संक्रमण काल में सरकार की ओर से स्वच्छता बनाये रखने के दिशा निर्देश दिये जाते हैं, लेकिन नगर निगम के नुमाइंदों की लापरवाही की वजह से क्षेत्र में गंदगी का बोलबाला है। इससे मच्छरों के प्रकोप के साथ-साथ बीमारियां फैलने का खतरा प्रतिपल बना रहता है, लेकिन चुनाव के समय वोट के लिए घर-घर चक्कर लगाने वाले जनप्रतिनिधि भी इस मुद्दे पर खामोश बने हुए हैं।

144
14834 views