logo

भीमसेना द्वारा वाल्मीकि बस्ती व अंबेडकर सर्किल पर 2 अप्रेल 2018 के SC/ST act की बहाली हेतु भारत बंद आन्दोलन मे अपनी जान

भीमसेना द्वारा वाल्मीकि बस्ती व अंबेडकर सर्किल पर 2 अप्रेल 2018 के SC/ST act की बहाली हेतु भारत बंद आन्दोलन मे अपनी जान की आहुति देने वाले वीर शहीदो को मौन धारण कर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की गई I युवा नेता आरके चावला ने बताया कि 2 अप्रेल के आन्दोलन मे अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति व ओबीसी समाज के वीर लोगो ने समाज व देश हित मे अपनी जान कि परवाह न करते हुये आन्दोलन मे अपने प्राण न्योछावर कर दिये I श्यामसुंदर हटवाल ने समाज को एकजुट रहने पर ज़ोर दिया I इस्स दौरान भीमसेना अध्यक्ष महेश वाल्मीकि,उपाध्यक्ष अविनाश हटवाल,वाल्मीकि युवा शक्ति संगठन अध्यक्ष श्यामसुंदर हटवाल,युवा नेता आरके चावला,सरपंच प्रतिनिधि अशोक कुमार,देहात अध्यक्ष प्रकाश मेघवाल,नरेश,सुनील रॉयल,लोकेश महिचा,सुनील,मनोज,सुरेश,महेंद्र पँवार,प्रदीप हटवाल,दिनेश कुमार,हरीराम,अजय पँवार,विजय हटवाल,प्रेम हटवाल,निखिल महिचा,अजय हटवाल सहित काफी संख्या मैं युवा मौजूद रहे I

0
14635 views