कल दिनांक 31 मार्च को जयपुर सांगानेर के विधायक डॉ अशोक लाहोटी का जन्मदिन विधान सभा वासियो ने जोर शोर से मनाया सुबह होते
कल दिनांक 31 मार्च को जयपुर सांगानेर के विधायक डॉ अशोक लाहोटी का जन्मदिन विधान सभा वासियो ने जोर शोर से मनाया सुबह होते ही सबसे पहले विधायक महोदय ने जयपुर में देव दर्शन यात्रा की गोशालाओं में जाकर गायो को घास, गुड़ खिलाया, सभी मंदिरो का आशीर्वाद लिया शाम को मानसरोवर स्थित विवान गार्डन में भजन संध्या, और प्रसादी का आयोजन किया गया जिसमे हजारो की संख्या में कार्यकर्त्ता और सभी बड़े नेता विधायकगड भी पधारें इस जनसैलाब से ये जाहिर होता है की विधायक महोदय की लोकप्रियता सांगानेर विधानसभा में बहुत अधिक है और क्यों न हो लाहोटी जी ने हमेशा विधानसभा की हर आवाज को सदन में धरनो में पहुँचाने का कार्य किया है नवयुवको की सबसे ज्यादा पसंद है वर्तमान विधायक अपार जनसमूह ने कार्यक्रम में पहुँच कर विधायक महोदय को शुभकामनाये दी !