logo

निगम-मंडल, आयोग में जल्द होगी नियुक्तिः पीएल पुनिया

रायपुर (छत्तीसगढ़)। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के डेढ़ साल बाद निगम-मंडल और आयोगों में नियुक्तियों को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने 10 दिन के भीतर सूची तैयार को कहा है। इसमें सीएम भूपेश बघेल भी ऑनलाइन थे। बताया जा रहा है, कि पहले 10 से 12 बड़े निगम-मंडल और आयोगों में नियुक्तियां की जाएंगी। बता दें, अब तक केवल तीन नियुक्तियां की गई हैं।


छत्तीसगढ़ सरकार के निगम, मंडल और आयाेगों के किसी भी पद पर पैराशूट लैंडिंग नहीं होगी बल्कि पिछले 15 साल से पार्टी के लिए संघर्ष कर रहे कर्मठ कार्यकर्ताओं को महत्व दिया जाएगा। वैसे भी सीएम भूपेश बघेल पहले ही संकेत दे चुके हैं।


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत बड़े नेताओं की मौजूदगी में हुई इस बैठक में निगम-मंडल आयाेगों में नियुक्तियों को लेकर चर्चा की गई है। इसमें दावेदारों के आवेदनों को एक साथ करने को कहा गया है। संगठन के पास करीब ढाई हजार आवेदन पहले से ही लंबित हैं। फिर सूची तैयार कर कांग्रेस आलाकमान की अनुमति के बाद ही इसे जारी किया जाएगा। बताया जा रहा है, कि सरकार द्वारा की जा रही खर्च में कटौती का इन नियुक्तियाें पर असर नहीं पड़ेगा।


पुनिया ने कहा, 10 दिन के भीतर तैयार करें लिस्ट


प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने निगम-मंडल आयोगों के लिए दावेदारों की सूची हफ्ते-दस दिन के भीतर तैयार करने के लिए कहा गया है। इसे पार्टी आलाकमान के पास रखेंगे वहां से अनुमति मिलते ही नियुक्तियां कर दी जाएंगी।


प्रदेश में 50 से ज्यादा निगम-मंडल और आयोग


छत्तीसगढ़ में 56 निगम-मंडल आयोग काम कर रहे हैं। ऐसी खबर है कि पाठ्यपुस्तक निगम, नागरिक आपूर्ति निगम, मार्कफेड, खनिज विकास निगम, बीज निगम, पर्यटन मंडल, हाउसिंग बोर्ड, सीएसआईडीसी, राज्य गौसेवा आयोग, रायपुर विकास प्राधिकरण, ब्रेवरेज कार्पोरेशन, महिला आयोग, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल, क्रेडा, जैसे 10 से ज्यादा निगमों में ही पहले चरण की नियुक्तियां की जाएंगी।


अब तक तीन पदों पर हुई नियुक्ति


प्रदेश में सरकार बनने के बाद अब तक तीन ही नियुक्तियां हो पाईं हैं। इनमें वक्फ बोर्ड, अल्पसंख्यंक आयोग, और हज कमेटी शामिल हैं। इनेक अलावे पीएससी में ही पूर्व आईएएस टीएस सोनवानी को अध्यक्ष बनाया गया है।


सोमवार को हुई कांग्रेस समन्वय समिति की आनलाइन बैठक में संगठन के विस्तार तथा सरकार तथा पार्टी की आगामी गतिविधियों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई। इसमें प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव, धनेंद्र साहू, सत्यनारायण शर्मा आदि शामिल थे।

148
14830 views