logo

सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं हैं,समय समय पर प्राथमिक विद्यालयों के बच्चें इस बात को सिद्ध

सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं हैं,समय समय पर प्राथमिक विद्यालयों के बच्चें इस बात को सिद्ध करते आएं हैं।
प्राथमिक विद्यालय : पिपरा पाण्डेय,विकास खंड : नौगढ़ ,जनपद : सिद्धार्थनगर ( उत्तरप्रदेश ) के बच्चों द्वारा कार्यानुभव परीक्षण के लिए सुंदर सुंदर फल जो आप देख रहे हैं वो असली फल नहीं हैं बल्कि बच्चों के द्वारा बनाई गई अनुपम कलाकृति है।
बच्चों के नए विचार को साकार करने में सदैव ही पथ प्रदर्शक का कार्य वहां की शिक्षिकाएं श्री मति इंद्रावती एवं श्रीमती दीपिका निगम करती आई हैं।

69
20256 views
  
11 shares