logo

राजस्थानी स्वायत्त सहकारी संस्था द्वारा हर साल गणगौर प्रतियोगिता रखी जाती है इस साल भी 28 मार्च को अग्रोहा धाम में गणगौर

राजस्थानी स्वायत्त सहकारी संस्था द्वारा हर साल गणगौर प्रतियोगिता रखी जाती है इस साल भी 28 मार्च को अग्रोहा धाम में गणगौर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें डांस और गीतों का आयोजन था गणगौर की लड़कियों ने गीतों में प्रथम स्थान राजस्थानी छोरियों ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान गौर ग्रुप में प्राप्त किया तृतीय स्थान नखराली छोरियों ने प्राप्त किया डांस में प्रथम स्थान राजस्थानी छोरियों ने प्राप्त किया है द्वितीय स्थान गौर ग्रुप में एवं नखराली छोरी ने तृतीय स्थान नखराली छोरियों ने प्राप्त किया सब सभी लड़कियों को संस्था की ओर से पुरस्कार देकर उनका सम्मान किया गया मंच संचालन जया भालोतिया एवं मंजू पालीवाल के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में अग्रवाल महासभा कमेटी ब्राह्मण समाज के सदस्यों को सम्मानित किया गया हमारी संस्था के सदस्यों द्वारा ब्याव ली लड़कियों को गेम खिलाया गया एवं सेल्फी कॉर्नर बनाया गया जिसमें सभी ने भरपूर आनंद लिया कार्य की सराहना की अध्यक्ष द्वारा की गई आने वाले सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया

79
21574 views
  
177 shares