logo

मध्य विद्यालय हथड़ा में वार्षिक परीक्षा :बरकतुल्लाह बिहार शिक्षा विभाग के आदेशानुसार कक्षा 1 से 8 वीं की परीक्षा 7 मार

मध्य विद्यालय हथड़ा कुशेश्वरस्थान दरभंगा में वार्षिक परीक्षा :बरकतुल्लाह

बिहार शिक्षा विभाग के आदेशानुसार कक्षा 1 से 8 वीं की परीक्षा 7 मार्च से चल रही है ज्ञात हो कि यह विद्यालय आधारित मूल्यांकन परीक्षा है।दिनांक 25 मार्च शुक्रवार को सह शैक्षणिक गतिविधियों का मूल्यांकन करना था इस क्रम में सभी शिक्षकों ने विभिन्न कक्षा में इससे संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया तो वहीं कक्षा 7 वीं में बरकतुल्लाह शिक्षक मध्य विद्यालय हथड़ा ने संगीत इत्यादि कार्यक्रम का आयोजन किया। संगीत कार्यक्रम में 7 वीं कक्षा के छात्रों ने बहुत अच्छे कला का प्रदर्शन किया जिसमें छात्र अंकित कुमार,निशा कुमारी इत्यादि ने अपने स्वर ध्वनि से सभी का दिल जीत लिया। ज्ञात हो कि शिक्षक बरकतुल्लाह इसके लिए 7 वीं कक्षा के छात्रों को कई दिनों तैयार कर रहे थे। इस कार्यक्रम में शिक्षक  राकेश कुमार पोद्दार व असजद हुसैन  ने सहयोग किया। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने सभी शिक्षकों की इस कार्य के लिए प्रशंसा किया।
दिनांक 26 मार्च को प्रथम पाली में गणित व दित्तीय पाली में सामाजिक विज्ञान/पर्यावरण की परीक्षा का आयोजन हुआ।प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिता कुमारी ने सभी शिक्षकों को विभिन्न कक्षा में विक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त कर दिया।कक्षा 7 वीं में बरकतुल्लाह शिक्षक मध्य विद्यालय हथड़ा ने विक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त होकर परीक्षा का सुचारु रूप से आयोजन करवाया।

50
19612 views
  
92 shares