
हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से नगरपरिषद कामठी को थ्री स्टार कचरा मुक्त एवार्ड देकर सम्मानित किया गया है इसके विपरीत का
हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से नगरपरिषद कामठी को थ्री स्टार कचरा मुक्त एवार्ड देकर सम्मानित किया गया है इसके विपरीत कामठी शहर के ज्यादातर स्कूलों के आस पास खुजली वाले कुत्तों सुवरों का जमावड़ा रहता है इनके कारण स्कूल के आसपास गंदगी और बिमारी फैलने का डर रहता है
सोमवार 21 मार्च 2022 को हाजी सेठ जोसेफ गनी स्कूल (बुनकर कालोनी कामठी) में बच्चों की क्लास में सुवरो का झुंड घुस जाने की वजह से समय के पहले बच्चों को छुट्टी देना पड़ा।
हज्जानी खतीजा बाई स्कूल के बाजू की नाली पर ढक्कन न होने की वजह से आए दिन बच्चे नाली में गिर जाते हैं
ढक्कन न होने के कारण आवारा जानवर नाली की गंदगी को अपने उपर लपेट कर आस पास के क्षेत्र को गंदा कर रहे हैं
अध्यनरत बच्चों के बहतर स्वास्थ्य और गंदगी मुक्त स्कूल परिसर के लिए पालकों ने नप कामठी से निवेदन किया है कि जल्द से जल्द पुरे शहर में स्कूल परिसर से आवारा कुत्तों सुवरों गायों को हठाया जाए और स्कूल परिसर को स्वच्छ सुंदर बनाया जाए।
मजा़हीर अनवर जिनकी बेटियां इसी स्कूल में पढ़ने जाती है उन्होनें नप कामठी की कार्यप्रणाली पर सवाल करते हुए कहा की नप कामठी द्वारा ड्रेनेज लाईन के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जाने के बाद भी नालियाँ खुली हैं
आश्चर्य की बात है कहीं काम सिर्फ कागजों पर ही तो नही किया गया है?
आज सुवरों का झूंड स्कूल में घुसा है कल हो सकता है यह सुवर और खुजली वाले कुत्ते हिंसक होकर बच्चों और अध्यापकों को निशाना बनाए.
अगर नप कामठी मुख्याधिकारी और स्वास्थ्य विभाग ने जल्द से जल्द समाधान न किया तो हम पालकों कि ओर से नप कामठी के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे