logo

अनूपशहर- तेज रफ्तार से आ रही लाल स्विफ्ट हुई हादसे का शिकार आज दिनांक 23 मार्च 2022 को समय शाम लगभग 6:00 बजे नैनीताल

अनूपशहर- तेज रफ्तार से आ रही लाल स्विफ्ट हुई हादसे का शिकार

आज दिनांक 23 मार्च 2022 को समय शाम लगभग 6:00 बजे नैनीताल से आ रहे दो दंपत्ति जोड़ें लाल रंग की नई स्विफ्ट गाड़ी में सवार थे गाड़ी अनियंत्रित होकर अलीगढ़ अनूपशहर रोड पर पास के खेत में हो रही गेहूं की फसल में जा पहुंची यह घटना अलीगढ़- अनूपशहर रोड, अनूपशहर से निकलकर 2 किलोमीटर अलीगढ़ रोड पर हुई हादसा इतना भयानक था कि किसी के बचने की कोई उम्मीद नहीं लगाई जा रही थी लेकिन कहते हैं (जाको राखे साइयां मार सके ना कोई) किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है सभी लोग सुरक्षित हैं हादसा बहुत ही भयानक था आसपास के लोग मौके पर उपस्थित हुए एवं बचाव कार्य में लग गए।

55
14687 views
  
31 shares