फुटपाथ पर चल रही दुकानों को बंद करने का निर्देश
पालघर (महाराष्ट्र)। कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर को देखते हुए पालघर नगर परिषद ने रविवार से फुटपाथ पर भाजी, कपड़े आदि सामान की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। स्थानीय प्रशासन ने सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने और बिना वजह बाहर न निकलने का आदेश जारी कर रखा है। बावजूद इसके तमाम लोग नियमों को तोड़ कर बाहर घूमते नजर आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर चिंता जताई जाने पर जिला प्रशासन सख्त हुआ है। नगर परिषद कार्यालय ने तत्काल प्रभाव से सड़क के किनारे पड़ लगाकर फल तथा सब्जी विक्रेताओं को तुरंत दुकानें बंद करने का आदेश जारी किया है।