logo

यूपी बोर्ड परीक्षा : चार जोन और 10 सेक्टर में बंटा जिला सोनभद्र । यूपी बोर्ड परीक्षा की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। परी

यूपी बोर्ड परीक्षा : चार जोन और 10 सेक्टर में बंटा जिला
सोनभद्र । यूपी बोर्ड परीक्षा की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। परीक्षा में सख्ती और शुचिता को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कसना शुरू कर दिया है। परीक्षा के दौरान नकल करने-कराने की हर संभावना को समाप्त करने के लिए 77 परीक्षा केंद्रों को चार जोन और 10 सेक्टर में बांट कर इसकी निगरानी की जिम्मेदारी संभालने के लिए राजपत्रित अधिकारियों को मजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्त किया गया है। जोनल मजिस्ट्रेट की कमान स्वयं चारों तहसीलों के उपजिलाधिकारियों के हाथ में रहेगी।

अब जबकि एक दिन बाद ही परीक्षा होनी है, ऐसे में परीक्षा संबंधी तैयारियां भी अंतिम दौर में हैं। जिले में 77 केंद्रों पर 24 मार्च से होने वाली परीक्षा में इस बार 42636 हजार छात्र-छात्राएँ शामिल होंगे। विभाग की ओर से केंद्रों पर कापियों के साथ ही डेस्क स्लिप, नामिनल रोल सहित सभी जरूरी सामग्री पहुंचा दी गई हैं। अब माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जिले में पेपर भी भेजे जा चुके हैं। वहीं प्रश्न पत्र को भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डबल लॉक में सुरक्षित रखा गया है। वहीं केंद्र व्यवस्थापक के साथ-साथअतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में प्रश्न पत्रों को खोला जाएगा।

0
14635 views
  
1 shares