logo

पालीराम विद्यालय में हुआ पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सूरजगढ़। पालीराम बृजलाल उच्च माध्यमिक विद्यालय मे शुक्रवार 19 मार्च

पालीराम विद्यालय में हुआ पुरस्कार वितरण कार्यक्रम
सूरजगढ़। पालीराम बृजलाल उच्च माध्यमिक विद्यालय मे शुक्रवार 19 मार्च को विद्यालय की ओर से शुभकामना एवं पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, विशिष्ट अतिथि वृंदावन से गुरु रामदेव शास्त्री, ब्लांक शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह भालोठिया, विद्यालय सचिव सेवाराम गुप्ता, सज्जन अग्रवाल, विनोद खेतान रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमल किशोर कनोडिया ने की। कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरुस्कार वितरण किये। विद्यालय सचिव श्री सेवाराम गुप्ता ने प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा श्री मुकेश दाधीच के समक्ष प्रस्ताव रखा कि आजादी से पूर्व स्थापित ट्रस्ट के विद्यालयों के लिए एक अभियान चलाया जाएं ।ऐसे विद्यालयों के ट्रस्टीयों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा पदम भूषण पुरुस्कार से सम्मानित किया जाए । प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि मैं इस अभियान की मुहिम की शुरूवात करने का पक्षधर हूं तथा सरकार तक इस वार्ता को पहूचाने का भरसक प्रयास करुंगा। ‌ इस कार्यक्रम को सफल बनाने तथा इस समाज में शिक्षा अलख जगाने वाले इन महान योद्धा का सम्मान करना एक महान कार्य है। अतः इस अभियान को चलाकर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा इनको पद्मभूषण अवॉर्ड से सम्मानित करें। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक रमेश शर्मा, संदीप कादयान , कोऑर्डिनेटर विनोद लोहान मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य प्रदीप शर्मा ने सभी अतिथियों का एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी व्याख्याता विक्रम सिंह एवं विद्यार्थी ज्योति एवं निशांत ने किया।

0
14635 views
  
2 shares