जयपुर स्थित समाजसेवी माननीय आरती बोहरा जी ने मनाया अपना जन्मदिन उन्होंने सबसे पहले गोशाला में जाकर अपनी टीम के साथ गायों
जयपुर स्थित समाजसेवी माननीय आरती बोहरा जी ने मनाया अपना जन्मदिन उन्होंने सबसे पहले गोशाला में जाकर अपनी टीम के साथ गायों को चारा खिलाया, मंदिर में देव दर्शन किये गरीब बच्चो में फल और मिठाई बांटी उनकी टीम के सदस्यों ने हॉस्पिटल, कच्ची बस्तियों में फल वितरण किये, दिन में वृक्षरोपण का कार्यक्रम भी रखा जिसके अंतर्गत 51 पौधे लगाए गए