रिश्वत के बिना काम नहीं करते बेसिक शिक्षा के बिल लिपिक बाह, आगरा- सरकार भले ही सबका साथ और सबका विकास की बात कर रह
रिश्वत के बिना काम नहीं करते बेसिक शिक्षा के बिल लिपिक बाह, आगरा- सरकार भले ही सबका साथ और सबका विकास की बात कर रही हो लेकिन बाह पर तैनात बेसिक शिक्षा विभाग के बिल लिपिक नरेश नर्मा रिश्वत के बिना किसी भी शिक्षक का कोई भी काम नहीं करते अगर आपको इनसे कोई भी काम कराना है तो आपको हर हाल में रिश्वत देनी ही पड़ेगी अगर आप रिश्वत नही दोगे तो ये आपका काम किसी भी हालत में नहीं करेंगे फिर चाहे आप बेसिक शिक्षा अधिकारी या खण्ड शिक्षा अधिकारी से शिकायत भी करते रहोगे लेकिन ये आपका काम नहीं करेंगेइतना ही नहीं विभाग द्वारा इन्हें वीआरसी बाह पर तैनात किया गया है लेकिन किसी भी कार्य दिवस में ये आपको अपने कार्यालय पर भी नहीं मिलेंगेहालांकि इस अनियमिता के लिए इनको हाल ही में निलंबित भी किया जा चुका है और वर्तमान में भी निलंबित चल रहे हैंगौरतलब है कि इस प्रकार के मामले को लेकर कई बार शिकायत भी हुई लेकिन अभी तक विभाग द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी