logo

कुशीनगर जनपद में तीन और मरीजों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने से मची खलबली

कुशीनगर। गोरखपुर के प्रसिद्ध अस्पताल बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। 

ताजा जानकारी के अनुसार कुशीनगर जनपद अहिरौली बाज़ार थाना क्षेत्र के पिपरा बिचौरपुर (कप्तानगंज) में एक, पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बन्धु छपरा में दो मरीजों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित होने की आयी। जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में खलबली मची हुई है। 

बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज के द्वारा समय.समय पर कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट प्रदर्शित की जा रही है। इसके साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि, ‘जानकारी एवं सुरक्षा ही कोरोना का बचाव है और कोरोना संक्रमितों का इलाज कर उन्हें बचाने का सम्पूर्ण प्रयास किया जा रहा है। ’

मेडिकल काॅलेज अस्पताल के साथ ही जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। उनसे लगातार कहा जा रहा है कि, ‘ कोरोना संक्रमण से बचने के सरकारी सुझावों का पालन करें। मास्क लगायें। हाथ धोयें। बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलें।’

144
14696 views