लखीमपुर खीरी में मनरेगा के तहत जॉब कार्डधारकों को मिल रहा रोजगार
लखीमपुर खीरी। जिले से बाहर गये तमाम प्रवासी मजदूर कोरोना नामक संक्रामक महामारी के वक्त लगाये गये लाॅकडाउन के दौरान बाहर से घर वापस आ रहे हैं और क्वारंटाइन रहने के बाद रोजगार के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं।
दूसरी ओर इन लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विकास खण्ड फूलबेहड़ के खण्ड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी के निर्देशन मे मनरेगा योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत तेतारपुर में ग्राम पंचायत अधिकारी आकांक्षा जायसवाल के द्वारा जॉब कार्डधारकों से तालाब में जल संचय हेतु तालाब की खुदाई का कार्य कराया जा रहा है। इससे सैकड़ों जॉब कार्डधारकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे उन्हें इधर उधर रोजगार के लिए भटकना न पड़े।
ग्राम पंचायत रोजगार सेवक प्यारे लाल चौरसिया ने जाॅब कार्डधारकों से कहा है कि, ‘आप लोग कार्य करते रहें। हम आपको रोजगार की कमी नहीं होने देंगे।’ ग्राम रोजगार सेवक ने यह भी हिदायत दी है कि, ‘सभी श्रमिक कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेसिंग का पालन अवश्य करें।’