logo

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जयपुर के निर्देश अनुसार आज दिनांक 27 फरवरी 2022 को समूच

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जयपुर के निर्देश अनुसार आज दिनांक 27 फरवरी 2022 को समूचे भारत में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हुई जहां राजस्थान के झालावाड़ जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोमहला में एमओआईसी डॉ राजकुमार जी वाघेला द्वारा पल्स पोलियो की शुरुआत करते हुए 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाकर लोगों को अपने-अपने 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान मेल नर्स फर्स्ट रवि अग्रवाल, मेल नर्स सेकंड राजेश जी दिनकर, मेल नर्स सेकंड जगदीश प्रसाद मैहर, फार्मासिस्ट संजय कुमार, सीएचए विद्या राठौर, सीएचए हर्षित पवार सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा एवं लोगों को पल्स पोलियो के लिए जागरूक किया गया।

17
23004 views
  
32 shares