logo

*अखण्ड सनातन समिति🚩🇮🇳* *क्रंमाक=११* *योगी सरकार का रिपोर्ट कार्ड :* *पांच साल बेमिसाल...* ===============

*अखण्ड सनातन समिति🚩🇮🇳*

*क्रंमाक=११*

*योगी सरकार का रिपोर्ट कार्ड :*
*पांच साल बेमिसाल...*
===============

*हिंदुत्व :*
📌 अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण
📌 वैदिक नगरी के रूप में अयोध्या का भव्य विकास
📌 प्रयागराज में दिव्य और भव्य कुंभ का सफल आयोजन
📌 प्रतिवर्ष अयोध्या में दिव्य दीपोत्सव का आयोजन
📌 प्रतिवर्ष दीपोत्सव का नया विश्व कीर्तिमान
📌 अयोध्या में रामलीला का भव्य आयोजन
📌 कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा
📌 यूपी के सभी थानों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने का आदेश
📌 सदियों से बंद पड़े अक्षयवट और सरस्वती कूप को श्रद्धालुओं के लिए खोला
📌 काशी विश्वनाथ धाम का भव्य विकास
📌 मथुरा में भव्य कृष्ण जन्मोत्सव और बरसाना में भव्य रंगोत्सव का आयोजन
📌 रामायण सर्किट के तहत चित्रकूट और श्रंगवेरपुर का विकास
📌 कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण
📌 कैलाश मानसरोवर जाने वाले यात्रियों की अनुदान राशि 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख कर दी गयी।
📌 इलाहाबाद और फैजाबाद का नाम बदलकर पुनः उसका पौराणिक नाम प्रयागराज और अयोध्याजी किया
📌 धार्मिक स्थलों के आस पास मांस मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध
📌 विश्वविख्यात प्रयागराज-2019 कुंभ की यूनेस्कों के साथ ही दुनिया ने सराहना की
📌 ग्लोबल इन्साइक्लोपीडिया आफ रामायण पर आधारित राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्र्रीय स्तर के सेमिनार आयोजित किये गये
📌 महाभारत सर्किट के अंतर्गत महाभारत से जुड़े स्थलों का विकास
📌 प्रदेश के सभी जनपदों में दो-दो गोवंश संरक्षण केंद्रों की स्थापना
📌 बेसहारा गोवंशों के लिए कार्पस फंड की व्यवस्था की गयी

*किसान :*
📌 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ
📌 सरकार द्वारा 435 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न की खरीद की गई और किसानों को 79,000 करोड़ रुपए का भुगतान किया
📌 45.5 लाख से अधिक गन्ना किसानों को 1.35 लाख करोड़ से अधिक का भुगतान
📌 3.5 लाख करोड़ से अधिक का फसल ऋण वितरण
📌 3.77 लाख हेक्टेयर से अधिक अतिरिक्त सिंचाई क्षमता में वृद्धि
📌 निराश्रित गैवंशों के लिए आश्रय स्थल
📌 गौवंशों के पलकों को प्रति गौवंश प्रति माह 900₹ की सहायता
📌 एमएसपी पर रिकॉर्ड खरीद करने वाला प्रदेश
📌 कोरोना कालखंड में 378 लाख मीट्रिक टन खाद्यान की खरीद की गयी
📌 उत्तर प्रदेश किसान समृद्ध आयोग का गठन करके 1.80 करोड़ से अधिक किसानों में क्रडिट कार्ड बांटे गए
📌 20 नये कृषि विज्ञान केंद्रों की स्थापना की गयी
📌 45 कृषि उत्पाद मंडी शुल्क से मुक्त की गई
📌 मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत 500 करोड़ का बजट बनाया गया
📌 मंडी शुल्क में 1 प्रतिशत की कमी की गयी
📌 भारत सरकार ने योगी सरकार को 2 करोड़ रुपये के कृषि कर्मण पुरस्कार से पुरस्कृत किया
📌 मछली पालन के लिए ठेका की अवधि तीन वर्ष से बढ़ाकर 10 वर्ष कर दी गयी

*सबका साथ सबका विकास :*
📌 हर घर नल से जल योजना के तहत 30 हजार ग्राम पंचायतों में शुद्ध पेयजल की योजना लागू की गई है
📌 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 42 लाख से अधिक घरों का निर्माण
📌 मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 1,08,495 आवासों का निर्माण
📌 बिजली की हर गांव, हर घर में पहुँच,, बिजली का दाम आधा किया।
📌 1.21 लाख से अधिक गांवों को निर्बाध बिजली आपूर्ति

*कोरोना प्रबंधन :*
📌 निःशुल्क कोविड जांच, निःशुल्क टीकाकरण और निःशुल्क उपचार
📌 9 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका लगाने वाला देश का पहला राज्य
📌 2.75 लाख COVID परीक्षण प्रतिदिन करने वाला पहला राज्य
📌 COVID जाँच के लिए 234 प्रयोगशालाएं
📌 1.8 लाख कोविड बेड्स की उपलब्धता
📌 555 ऑक्सीजन संयंत्र स्वीकृत, 392 कार्यशील
📌 वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने यूपी सरकार के प्रयासों की प्रशंसा की

*स्वास्थ्य :*
📌 59 जिलों में से प्रत्येक में कम से कम 1 क्रियाशील मेडिकल कॉलेज
📌 35 नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण
📌 पीपीपी मॉडल पर 16 जिलों में शुरू हुआ मेडिकल कॉलेज
📌 गोरखपुर व रायबरेली में एम्स का संचालन
📌 पूर्वांचल में इंसेफेला

*वंदे मातरम...*🚩
🕉️🐚⚔️🚩🌞🇮🇳⚔️🌷🙏🏻

0
14635 views