logo

लखनऊ: बाप ने ईंट से हमलाकर बेटे की ली जान, इस वज ह से हुआ था पिता-पुत्र में विवाद Lucknow news :- बंथरा इलाके में बुधव

लखनऊ: बाप ने ईंट से हमलाकर बेटे की ली जान, इस वज ह से हुआ था पिता-पुत्र में विवाद
Lucknow news :- बंथरा इलाके में बुधवार देर रात साथ बैठकर शराब पी रहे पिता पुत्र में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस पर गुस्साए पिता ने ईंट से हमला करके बेटे को लहूलुहान कर दिया। घटना में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। बहू-पत्नी के शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग निकला।

पुलिस के मुताबिक पिता-पुत्र में नशे बाजी को लेकर आए दिन झगड़ा होता था। कई बार पुलिस दोनों को कड़ी चेतावनी भी दे चुकी थी।

बंथरा क्षेत्र के उम्मेद खेड़ा निवासी कृष्ण कुमार सिंह उर्फ काली बुधवार रात अपने बेटे शुभम के साथ घर में बैठकर शराब पी रहा था। इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया जिस पर काली ने ईंट से बेटे शुभम के सिर पर हमला कर दिया। शुभम की पत्नी अनामिका के शोर मचाने पर काली मौके से भाग गया। घटना में शुभम की मौके पर ही मौत हो गई।

158
27595 views