अनलाॅक-1 के दौरान शहडोल में दुकानें खोलने के निर्णय पर मतभेद
शहडोल। कोरोना संकट को लेकर लगाये गये लाॅकडाउन को हटाने के बाद अनलाॅक-1 के दौरान शासन की दुकानों को खोलने की अनुमति दिये जाने के फैसले के बाद अब स्थानीय बाजारों को भी खोलने के फैसले पर जिले के लोगो में मतभेद उभरकर सामने आ रहा है।
जिले का बहुत बड़ा वर्ग ऐसा है जो चाहता है कि शहडोल जिले में लॉकडाउन का पालन और भी कडाई से कराने की जरूरत है और उसी संबंध मे ये भी मॉग की गयी है कि, ‘जिला प्रशासन दुकानों के खोलने के फैसले पर पुनर्विचार कर एक निश्चित समयावधि तक दुकानों को खोलने की अनुमति सशर्त प्रदान करे। साथ ही व्यापारियों को इस बात की कड़ी चेतावनी भी दी जाये की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ हर उस नियम पर पूरा ध्यान दिया जाये, जिससे कि संक्रमण फैलने से पहले ही उसे नष्ट किया जाये।’
जनजागरूकता के इस विषय पर सामाजिक विष़यों पर अपनी बेबाक राय रखने वाले भारतीय जनता युवा मोर्चा शहडोल जिलाध्यक्ष अजय सिंह बघेल ने उक्त बात कही। साथ ही उन्होंने लोगों से अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने की अपील की।