सत्याग्रह अनशन सातवें दिन भी जारी
मदासर ,नाचना(जैसलमेर)
ग्राम पंचायत मदासर व उच्च माध्यमिक विद्यालय मदासर द्वारा का
सत्याग्रह अनशन सातवें दिन भी जारी
मदासर ,नाचना(जैसलमेर)
ग्राम पंचायत मदासर व उच्च माध्यमिक विद्यालय मदासर द्वारा कागजी कार्रवाई में मिली बड़ी गड़बड़ी ।
ग्राम विकास अधिकारी व प्रधानाचार्य दोनों ने मिलकर कूट रचित षडयंत्र पूर्वक बनाए कई दस्तावेज , आरटीआई में हुआ बड़ा खुलासा, संविदा सेवा में ग्राम पंचायत सहायक पद पर तीन कार्मिकों में से षडयंत्र पूर्वक एक की संविदा सेवा की समाप्त।
अनशनकारी इन्द्रजीत विश्नोई का कहना है कि कूट रचित षड्यंत्र भारतीय दण्ड संहिता में अपराध की श्रेणी में आता है जिस पर ठोस कार्रवाई होनी चाहिए।