logo

मशहूर सिंगर कलाकार बप्पी लहरी का निधन रिपोर्ट : शुभम सैनी बॉलीवुड में रॉक और डिस्को म्यूजिक लेकर आने वाले सिंगर ब

मशहूर सिंगर कलाकार बप्पी लहरी का निधन

रिपोर्ट : शुभम सैनी

बॉलीवुड में रॉक और डिस्को म्यूजिक लेकर आने वाले सिंगर बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri)का निधन हो गया है।वो काफी समय से बीमार थे और उनका इलाज मुंबई के एक अस्पताल में चल रहा था। 69 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. बप्पी लाहिड़ी का जन्म 27 नवंबर 1952 को पश्चिम बंगाल में हुआ था। बप्पी लाहिड़ी को डिस्को गाने बनाने वाला माना जाता है जिसकी वजह से उन्हेंन डिस्को किंग कहते हैं। वो अपने यूनिक स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस के लिए जाने जाते हैं. बप्पी लाहिड़ी ने ‘तम्मा तम्मा’ से लेकर ‘डिस्को डांसर’ तक कई गाने गाए हैं। जो आज भी लोगों की प्ले लिस्ट का हिस्सा बने हुए हैं।दे दे प्यार दे, जिम्मी जिम्मी आजा उनके फेमस कंपोजिशन में से एक हैं।बप्पी लाहिड़ी ने 600 से ज्यादा फिल्मों में म्यूजिक दिया है। बप्पी लाहिड़ी ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 4 दशकों से ज्यादा काम किया है।आज बप्पी लाहिड़ी का क्यूंकि निधन हो गया है लेकिन उनके गाने जो लोगों के दिलों में आज भी बसते हैं।उन पर एक नजर डालते हैं।
तम्मा तम्मा (थानेदार)
‘थानेदार’ फिल्म का ये गाना सुपरहिट साबित हुआ था. ये गाना अनुराधा पौडवाल और बप्पी लाहिड़ी ने गाया था. ये गाना आज भी लोगों की प्ले लिस्ट का हिस्सा बना हुआ है. ये गाना संजय दत्त और माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था।

185
14672 views
1 comment  
360 shares
  • Ashutosh Singh Saini

    So sad sir jii