logo

शिवसेना सांसद राजेंद्र गावित को एक साल की जेल और 1 करोड 75 लाख रुपये का जुर्माना. महाराष्ट्र: पालघर जिले से शिवसेना

शिवसेना सांसद राजेंद्र गावित को एक साल की जेल और 1 करोड 75 लाख रुपये का जुर्माना.

महाराष्ट्र: पालघर जिले से शिवसेना सांसद राजेंद्र गावित को पालघर की अदालतने 1 साल कैद और 1 करोड़ 75 लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई गई है । जमीन घोटाले के मामले में चेक बाउंस केस में पालघर की अदालतने आज फैसला सुनाया है। इस फैसले से महाराष्ट्र के शिक्षा और कामगार राज्यमंत्री बच्चू कडू के बाद अब शिवसेना सांसद राजेंद्र गावित मुश्किल में हैं।

महाराष्ट्र के महाविकास अघाड़ी सरकार में शिक्षा और राज्य मंत्री बच्चू कडू को एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अब शिवसेना सांसद राजेंद्र गावित को भी पालघर के प्रथम श्रेणी अदालत ने एक साल कैद की सजा सुनाई है। गावित को एक साल कैद और एक करोड़ पचहत्तर लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई गई है।

पालघर के निवासी चिराग कीर्ती बाफना ने सांसद राजेंद्र गावित के खिलाफ 2020 को पालघर प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट के समक्ष भूमि लेन-देन के एक मामले में धोखाधड़ी का मुकदमा दायर किया था।

प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट विक्रांत खंडागले ने आदेश पारित करते हुए पालघर के सांसद राजेंद्र गावित को एक साल की कैद और 1.75 करोड़ रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई। इस संबंध में सांसद राजेंद्र गावित को फैसले के खिलाफ अपील करने की अनुमति मिल गई है।

0
14635 views
  
1 shares