logo

मगध यूनिवर्सिटी के मास कम्युनिकेशन विभाग में निदेशक व प्राध्यापक के नहीं रहने से पठन-पाठन पड़ा ठप। बिहार के मगध विवि

मगध यूनिवर्सिटी के मास कम्युनिकेशन विभाग में निदेशक व प्राध्यापक के नहीं रहने से पठन-पाठन पड़ा ठप।

बिहार के मगध विवि के पत्रकारिता व जनसंचार विभाग के छात्रों ने विभाग में निदेशक व एक भी प्राध्यापक नहीं रहने की शिकायत की है। प्रभारी कुलपति को नामित आवेदन में कहा गया है कि पत्रकारिता व जनसंचार विभाग में ना तो निदेशक हैं और ना ही एक भी प्राध्यापक। इस कारण से पत्रकारिता व जनसंचार विभाग का पठन-पाठन पूरी तरह से ठप है। छात्रों का कहना है कि नामांकन को एक साल पूरा होने जा रहा है लेकिन अभी तक विभाग का मुंह तक नहीं देखा है। पत्रकारिता व जनसंचार विभाग के छात्रों ने अपने भविष्य के प्रति चिंतित है। वही विभाग के छात्रों ने निदेशक व प्राध्यापक की नियुक्ति करने की मांग की है और कहा है कि उनकी मांगों पर शीघ्र ही सकारात्मक पहल की जाए । वही छात्रों का कहना है की देश के संविधान के चौथे स्तंभ के भविष्य के साथ जब खिलवाड़ हो रही है तो और विभाग का क्या स्थित होगा इससे आप अंदाजा लगा सकते है। वही दूर दराज के छात्रों का आरोप है की छात्रावास रूम के लिए भी लगातार यूनिवर्सिटी का चक्कर लगा रहे है लेकिन हमारी बातो को सुनने के लिए कोई तैयार नहीं है वही कुछ छात्रों का ये भी आरोप है की लगातार छात्रों को गुमराह कर हमलोग के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे अगर हमारी बातो पर पहल नहीं किया जाता है तो हम चुप बैठने वाले छात्र नही है।
मौके पर आशीष रंजन, अमनतोष रजक, राहुल, विकास यादव, सिवानी, अनुराधा सिन्हा, बबलू आदि मौजूद थे।

0
16478 views