logo

प्रथम चरण चुनाव से पहले बाबासाहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र संगठन अम्बेडकर यूनिवर्सिटी दलित स्टूडेंट

प्रथम चरण चुनाव से पहले बाबासाहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र संगठन अम्बेडकर यूनिवर्सिटी दलित स्टूडेंट्स यूनियन (AUDSU) के केंद्रीय अधिशासी समिति(CEC) सदस्यों का बड़ा फैसला


19 सूत्री खुला मांगपत्र प्रेषित करने के पश्चात भी राजनैतिक दलों (सपा, भाजपा, कांग्रेस व अन्य ) की तरफ से असन्तोष जनक व निराशाजनक रवैया रहा। इसी को देखते हुए विश्वविद्यालय के 65 प्रतिशत युवाओं के प्रतिनिधि मण्डल में शोधार्थी बसंत कुमार कनौजिया व इंजी० प्रतीक गौतम ने आज बहुजन समाज पार्टी कार्यालय में कार्यालय प्रभारी श्री राम अवतार मित्तल जी से मिलकर 19 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा व श्री मित्तल जी द्वारा आश्वासन दिया गया कि प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनते ही , सभी मांगो पर कमेटी बनाकर विचार-विमर्श करके यथाशीघ्र अनुपालन करवाने का काम करेंगे । अतः प्रदेश के सभी छात्रों से अम्बेडकर यूनिवर्सिटी दलित स्टूडेंट्स यूनियन (AUDSU ) ने आवाह्न किया कि आने वाले 2022 में यूपी व अन्य राज्यों चुनाव में वोट की चोट से इस शिक्षा व रोजगार विरोधी वर्तमान सरकार को सबक सिखाने का काम करे व लोगो को जागरूक करके बहुजन समाज पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने में योगदान दे।

संलग्न: प्रतिलिपि व फ़ोटो

संपर्क सूत्र -
बसन्त कुमार कनौजिया -9936947508
इंजी० प्रतीक गौतम 
-9919091119

11
14683 views
  
8 shares