logo

कुशीनगर में दूसरे दिन भी 10 संक्रमित मरीज पाये जाने से खलबली

कुशीनगर । जिले में आज शनिवार को फिर दस कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये, जिससे जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गयी। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 50 से अधिक हो गयी है। 

जिले में लगातार हॉटस्पॉट की बढ़ती संख्या से स्थिति चिंताजनक हो गयी है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा गाँवों के प्रभावित क्षेत्रों की घेराबंदी की जा रही है। विशुनपुरा थाना क्षेत्र का गौरीश्रीराम  कोरोना संक्रमणं का हब  बन गया है।

शनिवार को विशुनपुरा क्षेत्र के गौरीश्रीराम में तीन, कप्तानगंज के बरवाखास में एक, जटहा बाज़ार क्षेत्र के मसना मठिया में एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इनके अतिरिक्त पडरौना क्षेत्र के दांदोपुर में एक, दुदही के मठिया माफी और चाफ में एक-एक, फाजिलनगर क्षेत्र के  कुचिया मठिया में एक और कसया के साखोपार में एक मरीज के पाॅजिटिव रिपोर्ट मिलने की पुष्टि हुई है।

जिला प्रशासन ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि. ‘कोरोना संक्रमण से बचने के सरकारी सुझावों का पालन करें। मास्क लगायें। हाथ धोयें। बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलें। अनावश्यक बाहर न  निकलें। घर में रहें सुरक्षित रहें।’

144
19287 views