
विश्व पर्यावरण के मौके पर उपायुक्त एवं एसपी ने लगाये पौधे
हजारीबाग। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उपायुक्त डॉ. भुवनेश प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने हजारीबाग में बन रहे नये समाहरणालय परिसर में फलदार व छायादार वृक्षों के पौधे लगाये।
इस मौके पर उपायुक्त ने कदम का पौधा, एसपी ने महोगनी, डीडीसी विजया जाधव ने शीशम, डीएफओ दिलीप यादव ने करंज, एसडीओ मेघा भारद्वाज ने गुलमोहर, प्रशिक्षु आईएएस समीरा एस, सौरभ भुवानिया ने शीशम का पौधा लगाया। इस मौके पर डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि, ‘पर्यावरण के संरक्षण के लिए पौधारोपण करना तथा पेड़ पौधों की देखभाल बहुत जरूरी है। प्रकृति के प्रति सजग रहने तथा संवेदनशील बनकर ही इस पृथ्वी पर जीवन को सुरक्षित किया जा सकता है।’
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि, ‘पर्यावरण एवं मौसम में संतुलन बनाये रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बेहद जरूरी है। प्रकृति हमें बहुत कुछ देती है तो हमारा भी पर्यावरण के प्रति उतना ही दायित्व है।’ उन्होंने जनसामान्य से भी पौधे लगाने तथा उनकी देखभाल करने की अपील की। इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मियों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इसके बाद उपायुक्त व अधिकारियों ने निर्माणधीन समहरणालय भवन का निरीक्षण कर वहां चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया।
पर्यावरण दिवस के मौके पर अपर समाहर्ता दिलीप तिर्की, प्रदीप तिग्गा, डीआरडीए निदेशक उमा महतो, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा, नजारत उपसमाहर्ता डेविड बलिहार व जनसम्पर्क पदाधिकारी पंचानन उराव ने भी पौधे लगाये।