logo

पडरौना में अब एक व्हाट्सऐप काल से गरीब मरीजों को मुफ्त मिलेगा ब्लड

कुशीनगर। पडरौना शहर के एक युवक ने ब्लड की कमी से जूझ रहे मरीजों को निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराने की मुहिम छेड़ी है।

यदि आपको रक्त की जरूरत है और आपको रक्त नहीं मिल रहा है तो घबराने की कोई बात नहीं। पडरौना शहर के ही एक युवक ने ऐसे मरीजों को निःशुल्क रक्त मुहैया कराने का जिम्मा उठाया है। इसके लिए आपको वाट्सऐप नंबर 96480 20392 पर मरीज से संबंधित सारी जानकारी देनी होगी। गरीब श्रेणी के रोगी को संबंधित रक्त देने के लिए खुद संपर्क करके रक्त उपलब्ध कराएंगे। ये सेवा पूरी तरह से निःशुल्क है।

इस सिलसिले में अपना रक्त देने वाले युवा अंकित उर्फ अंकुर तिवारी ने बताया कि, ‘समाज सेवा के उद्देश्य से यहां सोशल मीडिया के जरिये मरीजों को रक्त देने का मन बनाया है। अक्सर रक्त नहीं मिलने से मरीजों के परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई मामले तो ऐसे हुए कि रक्त की कमी से लोगों को जान तक गंवाना पड़ी है। लिहाजा मेरे रक्त से अगर किसी को जिंदगी मिले तो इससे बड़ा पुण्य का काम कोई नहीं।’

अंकित ने बताया कि, ‘मैंने रक्तदान करने के लिए इस मुहिम में अपने मित्रों को भी साथ जोड़ा है। हम सब मिलकर पूरी कोशिश करेंगे कि रक्त की कमी के कारण शहर में किसी भी मरीज को जान न गंवानी पड़े। हमें अपने कर्तव्य पालन के साथ-साथ ईश्वर पर भी पूरा भरोसा है। उम्मीद है कि अपनी इस मुहिम में हमें कामयाबी मिलेगी।’

189
22189 views