logo

शिव मंदिर तोड़ने गये उपजिलाधिकारी ग्रामीणों के भारी विरोध के बाद बैरंग लौटे

कुशीनगर।  कसया एयरपोर्ट के निकट वार्ड नंबर  25 गायत्रीपुरम में स्थित प्राचीन शिव मंदिर, अब निर्माणाधीन एयरपोर्ट के अन्दर है। इस मंदिर को नये स्थान पर स्थापित करने के लिए अधिकारियों द्वारा क्षेत्रीय नागरिकों को अनेक बार आश्वासन दिया गया, लेकिन इस सम्बंध में कोई कार्यवाही नहीं की गयी।

 दूसरी ओर गुरुवार की सुबह ही अचानक  कसया उपजिलाधिकारी शिव मंदिर पर पहुंचे तथा बिना ग्रामीणों को विश्वास में लिए मंदिर को तुड़वाने की कोशिश की। इस कारण उन्हें ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा । ग्रामीणों का आरोप है कि, ‘एसडीएम कसया द्वारा शिव मंदिर में अंदर जूता पहन कर शिव त्रिशूल को उखाड़ा गया व शिवलिंग को तोड़ने की कोशिश की गयी।’

शिव मंदिर तोड़े जाने की खबर पाकर मौके पर सैकड़ों की संख्या में पहुँच कर ग्रामीणों ने उनका विरोध किया तथा उन्हें तत्काल मंदिर से बाहर निकाला गया।

यहां पर खास बात यह भी रही कि मंदिर तोड़ने गये उप जिलाधिकारी कसया व लेखपाल हरिशंकर सिंह, ब्रजेश मणि बिना सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए नजर आये।  ग्रामीणों के विरोध के कारण अधिकारियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा ।

144
14711 views