logo

पडरौना के बावली चौक पर महिला थानाध्यक्ष ने की गाड़ियों की जांच, वाहन चालकों को दी हिदायत

कुशीनगर। पडरौना में  महिला थाना अध्यक्ष विभा पाण्डेय ने पुलिस फोर्स के साथ बावली चौक पर बुधवार की  शाम छह बजे वाहनों की जांच की।

इसके साथ ही वाहन स्वामियों पर विशेषकर यह ध्यान दिया गया कि लोगों ने मास्क और हेलमेट का इस्तेमाल किया है अथवा नहीं। जहां एक तरफ गाड़ियों की सभी जांच चल रही थी, वहीं दूसरी तरफ लोग एक किलोमीटर पहले ही अपने वाहनों को रोककर जांच के खत्म होने का इंतजार कर रहे थे।

 महिला थाना अध्यक्ष विभा पाण्डेय ने गैर हेलमेट और गैर मास्क वाले वाहन चालकों को रोक कर उनको हेलमेट और मास्क के महत्व को समझाया। उन्होंने वाहन चालकों को समझाइश दी कि, ‘उनकी जरा सी लापरवाही खुद उनके लिए, उनके परिवार एवं समाज के लिए कितनी घातक और जानलेवा बन सकती है।’

महिला थाना प्रभारी ने कहा कि, ‘कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव ही इस महामारी का उपचार है, क्योंकि इसके उपचार की अभी तक पूरे विश्व में कोई दवा ईजाद नहीं हुई है। इसलिए सभी लोगों को चाहिए कि वे घर से बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क लगायें। इसके साथ ही वाहन चालक दुर्घटना से बचाव के लिए हेलमेट अवश्य पहनें।’

144
14700 views