logo

पलामू - पलामू के लिए झारखंड की सरकार की नियत इमानदार है। जिसका प्रमाण है दशकों से शुद्ध पेयजल के लिए इंतजार कर रहे मेदिन

पलामू - पलामू के लिए झारखंड की सरकार की नियत इमानदार है। जिसका प्रमाण है दशकों से शुद्ध पेयजल के लिए इंतजार कर रहे मेदिनीनगर वासीयों की आकांक्षा जल्द पुरी होगी। शहरी जलापूर्ति योजना के लिए तकरीबन 162 करोड़ रुपए की तकनीकी स्वीकृति मिलने पर जेएमएम नेता दीपक तिवारी ने मुख्यमंत्री को बधाई सहित धन्यवाद दिया है। मेदिनीनगर नगरनिगम में पेयजल आपूर्ति के लिए झारखंड सरकार की ओर से एशियन डेवलपमेंट बैंक की ओर से करोड़ों रूपयों की मंजूरी मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए दीपक तिवारी ने बताया कि शहर हो या गांव हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार जनता की जरूरतों पर फोकस किए हुए है।
SAMBHAV HOSPITAL & PARAMEDICAL INSTITUTE, KUDUWA CHOK PATAN PALAMU
साथ ही विपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि सालों से शुद्ध पानी पिलाने के नाम पर ठगने वालों के लिए मेदिनीनगर को 2022 में मिली सौगात एक नसीहत है। इससे सीख लेकर निगम के कुर्सी पर बैठे इनके सिपहसलार इन पैसों का सदुपयोग जनता के हित में करें। बंदरबांट करने एवं भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का खेल किया गया, तो जनता के साथ कुर्सीधारियों को सबक सिखाने का काम करेंगे। जनता के हित को सर्वोपरि लेकर चलने वाले हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर की लोकप्रियता बढ़ी है, तो उनका पलामू पर विशेष निगाह है। दीपक तिवारी ने उम्मीद जताया कि नया साल पलामू में झारखंड मुक्ति मोर्चा को ऊंचा मुकाम देगा।

7
19671 views
  
24 shares