-उद्यमी नेे व्यवसाय में बांकेबिहारी को बना रखा है पार्टनर, मंदिर को सौंपा दो करोड़ का चेक
वृंदावन (मथुरा)। तीर्थनगरी वृंदावन में श्रद्धालुओं की अपने आराध्य देव ठाकुर बांकेबिहारी महाराज में इस कदर आस्था है कि उन्होंने अपने कारोबार में भी उन्हें पार्टनर बना रखा है। ऐसे ही एक उद्योगपति ने मंदिर की देहरी पर माथा टेकने के बाद मंदिर के व्यवस्थापक को ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के नाम दो करोड़ रुपये का चेक दिया। मथुरा में कारों के पार्ट्स बनाने का व्यवसाय करने वाले मदरसन सूमी लिमिटेड कंपनी के मालिक चांद सहगल लॉकडाउन के दौरान भी अपने आराध्य ठाकुर बांकेबिहारी को नहीं भूले। चार दिन पूर्व वृंदावन पहुंचे चांद सहगल लॉकडाउन की वजह से ठाकुरजी के दर्शन तो नहीं कर पाए, लेकिन वेे मंदिर की देहरी पर नतमस्तक जरूर हुए। । उद्यमी चांद सहगल ने हर वर्ष की भांति अपने कारोबार में हुई आय से दो करोड़ का चेक मंदिर ठाकुर श्री बांकेबिहारी महाराज के प्रबंधक प्रशासन को सौंपा। उद्यमी चांद सहगल हर साल अप्रैल के महीने में ही यह चेक सौंपने आते थे, पर लॉकडाउन के कारण अबकी बार एक महीने से देरी से यह चेक सौंपा गया। बताया जाता है कि उद्यमी चांद सहगल ठाकुर बांकेबिहारी की यह सेवा बीते 15 वर्ष से निरंतर करते चले आ रहे हैं। बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधक प्रशासन मुनीश शर्मा ने बताया कि, ‘उद्यमी यह चेक हर वर्ष देने आते । वे हर माह ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन भी करते हैं। उद्योगपति सहगल ने अपने कारों के पाट्र्स के कारोबार में ठाकुर बांकेबिहारी महाराज को पार्टनर बना रखा है। यह तो केवल एक उदाहरण है। कई उद्यमियों ने ठाकुर बांकेबिहारी को अपने व्यापार म पार्टनर बना रखा है। करीब दो करोड़ का चेक तो एक ही उद्योगपति ने सौंपा है। न जाने कितने उद्योगपतियों ने चेक सौंपे होंगे। माना जा रहा है कि कई और करोड़ के चेक भी आए हैं।