logo

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने आज वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से स्टार्टअप कारोबारियों से रुबरु हुए। उन्होंने कारोबारियों से बा

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने आज वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से स्टार्टअप कारोबारियों से रुबरु हुए। उन्होंने कारोबारियों से बातचीत करते हुए कहा कि स्टार्टअप नए भारत की रीढ़ है। देश जब आजादी के 100 वर्ष पूरे करेगा उस वक्त स्टार्टअपस की भूमिका अहम होगी।उन्होंने आगे नए स्टार्टअप शुरू कर रहे इनोवेटिव युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि वे विश्व में अपने देश का डंका बजा रहें हैं।
उन्होंने इस दौरान ऐलान किया कि ये स्टार्टअप कल्चर दूरदराज तक फैले इसलिए 16 जनवरी को नेशनल स्टार्टअप डे के रुप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दशक को ‘टेकेड ‘ कहा जा सकता है। 21 वीं सदी में जिस तेजी से सरकार गांव – गांव तक डिजिटल एक्सेस देने पर काम कर रही है उससे देश में 100 करोड़ के करीब इंटरनेट यूजर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप से उनका आग्रह होगा कि वे गांवों की ओर भी रुख करें। पीएम ने कहा कि पहले एक या दो कंपनी ही बन पाती थी लेकिन पिछले वर्ष 42 यूनिकॉर्न अपने देश में बने । ये कंपनियां हमारे आत्मविश्वासी भारत की पहचान है।

0
14697 views
  
1 shares