logo

रांची - झारखंड में Corona संक्रमण की बढ़ती रफ्तार ने चिंता बढ़ा दी है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुये सीएम हेमंत सोरेन की अ

रांची - झारखंड में Corona संक्रमण की बढ़ती रफ्तार ने चिंता बढ़ा दी है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुये सीएम हेमंत सोरेन की अध्‍यक्षता में आपदा प्रबंंधन प्राधिकार की बैठक की गई। वर्तमान में लगी पाबंदियों को 15 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। सभी लोगों को पहले वाली गाइडलाइन का ही पालन करना है। स्‍कूल-कॉलेज, पार्क, जिम, स्विमिंग पुल, जू और सभी शिक्षण संस्‍थानों को अगले आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया गया। साथ ही बाजार रात 8 बजे तक खुले रहेंगे। दवाई, रेस्‍टोरेंट और बार पर कोई पाबंदी नहीं लगी है। सरकारी कार्यालय में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम होगा। वहीं बायोमैट्रिक अटेंडेंश की व्‍यवस्‍था अभी बंद कर दी गई है। वहीं सरकार ने नाइट कर्फ्यू पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है।1. सभी पार्क, स्विमिंग पूल, जिम, चिड़ियाघर, पर्यटन स्थल, खेल स्टेडियम 31 जनवरी 2022 तक पूर्णत: बंद रहेंगे.2. स्कूल, कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट 31 जनवरी 2022 तक बंद रहेंगे परंतु इन संस्थानों में 50% क्षमता के साथ प्रशासनिक कार्य होंगे 3. आगामी 31 जनवरी 2022 तक सिनेमाहॉल, रेस्टोरेंट, बार एवं शॉपिंग मॉल 50% क्षमता के साथ खुलेंगे.4. रेस्टोरेंट, बार एवं दवा दुकानें अपने नॉर्मल समय पर बंद होंगे बाकी सभी दुकाने रात्रि 8 बजे तक ही खुली रहेंगी.5. आउटडोर आयोजन में अधिकतम एक सौ लोग शामिल हो सकेंगे.6. इनडोर आयोजनों में कुल क्षमता का 50% या 100 दोनों में से जो कम हो, क्षमता के साथ आयोजन हो सकेंगे.7. सरकारी एवं निजी संस्थानों के कार्यालय 50% क्षमता के साथ खुले रहेंगे. बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर प्रतिबंध रहेगा

0
19485 views
  
1 shares