logo

पलामू-भारत_के_मानव_संसाधन_विभाग_के_मंत्रालय_के_ सर्वेक्षण_के_अनुसार । झारखंड में कुल प्राइवेट स्कूल ( लगभग ) - 6000 प्रत

पलामू-भारत_के_मानव_संसाधन_विभाग_के_मंत्रालय_के_ सर्वेक्षण_के_अनुसार । झारखंड में कुल प्राइवेट स्कूल ( लगभग ) - 6000 प्रत्येक स्कूल में एवरेज टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ ( लगभग ) - 20 - - कुल कर्मचारियों की संख्या ( लगभग ) 6000 X 20 = 1 लाख 20 हजार लोग काम कर रहे थे जो अभी बेरोजगार हैं । प्रत्येक स्कूल में छात्रों की संख्या ( लगभग ) - 500 तो , 6000 X 500 = 30 लाख छात्र । = # अब_कुछ_सवाल ... Q1 . क्या यह सभी प्राइवेट स्कूल के संचालक , प्रधानाध्यापक , शिक्षक - शिक्षिका एवं अन्य कर्मचारी ने आपकी पार्टी को वोट नहीं दिया था अगर नहीं भी दिया था तो क्या आप हमारे मुख्यमंत्री नहीं है ? Q2 . क्या आपको अनुमान है कि इन पिछले 2 सालों में सभी बच्चों की शिक्षा की स्थिति क्या हो गई होगी ?Q3 . क्या आप इसीलिए अनुमान नहीं लगा पा रहें क्योंकि आप अपने बच्चों की शिक्षा मोटी रकम देकर बड़े ब्रांडों के साथ ऑनलाइन शिक्षा से जुड़े हैं ? Q4 . क्या यह संभव है कि सभी क्लास के बच्चे ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सकें या फिर क्या यह सभी अभिभावकों के लिए संभव है कि अपने बच्चों को उस तरह का तकनीकी सुविधा उपलब्ध करा सकें ? Q5 . क्या सभी स्कूल को कोवीड के गाइडलाइंस को पालन कराते हुए नहीं खोले जा सकते थे या सिर्फ सरकारी या गैर सरकारी कार्यक्रम ही हजारों की भीड़ में हो सकती है ? Q6 . क्या आप इन 2 सालों में निजी विद्यालयों के लिए या उनके पक्ष में कोई महत्वपूर्ण निर्णय लिया है अगर आपको ऐसा लगता है कि कोरोना का सबसे अधिक संक्रमण स्कूल खोलने से ही फैल सकता है ? Q7 . क्या निजी विद्यालयों का बेहतर शिक्षा एवं रोज़गार देने में कोई भूमिका नहीं है ? Q8 . क्या आपने कभी निजी विद्यालय के संचालकों के साथ बैठकर बात करने की कोशिश की या फिर आपने कभी निजी विद्यालय के संचालकों की तरफ से अन्य माध्यमों द्वारा भेजे गए पत्र का जवाब देना उचित समझा ? ऐसे बहुत सारे सवाल हैं जो हम सभी निजी विद्यालय के संचालक आपसे पूछना चाहेंगे लेकिन अफ़सोस कि आप किसी भी सवाल का जवाब देने में सक्षम नहीं है इसीलिए नहीं क्यूंकि आप प्राइवेट स्कूलों को खोलना चाहते बल्कि इसलिए क्योंकि आपकी मंशा निजी विद्यालयों को लेकर कुछ और ही है । यह पोस्ट उन सभी लोगों के लिए जो शिक्षा से जुड़े हुए हैं या फिर आपकी मंशा और शिक्षा की स्थिति को भलीभांति समझते हैं वे लोग अपना प्रतिक्रिया जरूर देंगे । धन्यवाद !

4
16653 views
  
1 shares