logo

कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद सगीर आलम पर जानलेवा हमला, एक गिरफ्तार

सुपौल। कोसी क्षेत्र के थाना किशनपुर के अंतर्गत कटहरा कदमपुरा पंचायत निवासी कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष किशनपुर मोहम्मद सगीर आलम ‘हीरा’ के ऊपर शनिवार की रात कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला किया और अंधाधुंध गोली फायरिंग की। हस हमले में मोहम्मद सगीर आलम गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके एक हाथ में भी गोली लगी है। 

गोलियों की आवाज सुनकर वही के थारीधाता के  नजदीकी ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और एक अपराधी को धर दबोचा, जिसका नाम इंतखाब (बिट्टू) है और उसको पुलिस को सौंप दिया। बताया गया है कि फायरिंग करने वाले अपराधियों में मोहम्मद महबूब, मोहम्मद मुस्ताक, मोहम्मद अमानुल्लाह आदि फरार हो गए। 

 मोहम्मद सगीर उर्फ़ हीरा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी इस क्षेत्र के विधायक से इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़कर कर जेल के हवाले करने की मांग की है। 

144
14742 views