logo

पलामू- मेदिनीनगर: उत्भाग विभाग व पलामू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पाटन थाना के सिरमा और कुंदरी गा

पलामू- मेदिनीनगर: उत्भाग विभाग व पलामू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पाटन थाना के सिरमा और कुंदरी गांव में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है। मौके से 297 लीटर नकली शराब, बोतल, रैपर, ढक्कन सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। इस मामले में सिरमा गांव निवासी एक आरोपी वृंदा साव को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक आरोपी जितेन्द्र प्रसाद फरार चल रहा है। बरामद शराब को उत्पाद विभाग के सुपुर्द कर दिया गया। इस बाबत उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि सिरमा व कुंदरी गांव में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही है। उसे आस पास के गांवों में उंची कीमत पर बेचा जा रहा है। सूचना के आलोक में कार्रवाई करने पर इस नकली शराब फैक्ट्री का भांडाफोड़ हुआ। सबसे पहले सिरमा गांव के जितेन्द्र प्रसाद के घर छापामारी की गई मौके से जितेंद्र फरार हो गया। उसके घर से छापेमारी करने गयी टीम को 54 बोतल सहित शराब बरामद हुई। इसके साथ ही आरएस, आइबी सहित कईअन्य कंपनियों के खाली बोतल व रैपर बरामद हुए। वृंदा साव के घर छापेमारी की गई तो वहां से 45 पेटी शराब बरामद हुआ। कुंदरी के घरों में छापेमारी के दौरान कुछ भी बरामद नहीं हुआ।

4
16547 views
  
1 shares