logo

जमशेदपुर में मानगो भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता समिति ने 51 ज़रूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित की

जमशेदपुर। भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता समिति, मानगो की पहल पर मृगेंद्र प्रताप सिंह सेवा संस्थान के सौजन्य से मंदिर पथ, रोड नंबर 15, जवाहर नगर में 51 ज़रूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर लगभग हफ़्ते भर के लिए राशन सामग्रियों का वितरण किया गया।

 इस अवसर पर अभय सिंह उज्जैन, अशोक कुमार सिन्हा, विजय तिवारी, नितिन त्रिवेदी, रवीन्द्र सिंह, विनोद राय, संध्या नंदी, रेणु सिन्हा, दिलीप सिंह, अनिमेष सिन्हा, फनीष चौधरी, सुशील पांडे, मनोज शर्मा, ज्योतिष हजारी, उमेश शर्मा, करण दे, मधु बड़ाल आदि सक्रिय रूप से उपस्थित थे ।

गौरतलब है कि भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता समिति, मानगो की ओर से बीते दो माह से चल रहे लाॅकडाउन के दौरान शहर के विभिन्न वार्डों में जाकर बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को चिन्हित करके उन्हें सप्ताह भर की राशन सामग्री उपलब्ध कराई। समिति के सदस्यों का कहना है कि, ‘विपदा की इस घड़ी में हम सबका फर्ज है कि इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी परिवार भूखा न रहे।’ उन्होंने समाज के अन्य सम्पन्न लोगों से भी गरीबों की मदद करने की अपील की है। 

144
14722 views