logo

पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने किया सरपंच का घेराव

मुरैना (म.प्र.)। ग्राम पंचायत रामपुर कला में भीषण गर्मी में भी पेयजल की कमी होने से ग्रामीण परेशान हैं। इससे परेशान लोगों ने बीते दिनों सरपंच का घेराव कर दिया। बाद में पानी के टैंकर भेजने के आश्वासन पर लोगों ने धरना खतम किया। 
पानी की कमी से जूझ रहे टेलरी रोड पर अनुसूचित जाति की बस्ती के लोग पिछले कई दिन से इसकी शिकायत सरपंच सुधा चतुर्वेदी, सचिव वीरभान सिह के साथ ही अनुविभागीय अधिकारी अंकता धाकरे से कर रहे थे। कोई सुनवाई न होती देख आखिरकार लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने सरपंच सुधा चतुर्वेदी का घेराव कर दिया। इसके बाद सरपंच ने जल संसधान विभाग के अधिकारीयो से बात की और बस्ती के लोगो से संरपच ने आश्वासन दिया कि सुबह तक बस्ती में पानी का टैंकर पहुंच जाएगा। तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

144
14994 views